00:00
04:29
ये तेरा हाथी, तू इस का साथी
ये तेरा हाथी, तू इस का साथी
तुम दोनों की जोड़ी क्या-क्या खेल है दिखलाती
ये मेरा हाथी, मैं इस का साथी
ये मेरा हाथी, मैं इस का साथी
हम दोनों की जोड़ी क्या-क्या खेल है दिखलाती
तुम दोनों की जोड़ी क्या-क्या खेल है दिखलाती
♪
संग तेरे ये सोए-जागे, तेरे आगे-पीछे भागे
तू जो साथ रहे ना इस के, कहीं भी इस का दिल ना लागे
संग तेरे ये सोए-जागे, तेरे आगे-पीछे भागे
यार को ये सब कुछ माने, दुनियादारी ये ना जाने
दुख तेरा जो देखे इस की आँखें भर आती
ये मेरा हाथी, मैं इस का साथी
हम दोनों की जोड़ी क्या-क्या खेल है दिखलाती
♪
मेरा हर कहना ये माने, दर्द मेरे दिल का पहचाने
हो, मेरा हर कहना ये माने, दर्द मेरे दिल का पहचाने
भोला-भाला, दिल का सच्चा, इंसानों से भी है अच्छा
काश कि इंसानों में भी ऐसी यारी हो पाती
ये तेरा हाथी, तू इस का साथी
तुम दोनों की जोड़ी क्या-क्या खेल है दिखलाती
ये मेरा हाथी, मैं इस का साथी
हम दोनों की जोड़ी क्या-क्या खेल है दिखलाती
तुम दोनों की जोड़ी क्या-क्या खेल है दिखलाती
हम दोनों की जोड़ी क्या-क्या खेल है दिखलाती