00:00
03:27
तुम्हीं जगत पिता, तुम्हीं परम पिता
सब के तुम ही रखवारे
तुम हो सब ही के सहारे
जय-जय गणपति, जय-जय गणपति
तुम्हीं जगत पिता, तुम्हीं परम पिता
सब के तुम ही रखवारे
तुम हो सब ही के सहारे
जय-जय गणपति, जय-जय गणपति
♪
तुम ज्ञान ह्रदय में जगाते
तुम ध्यान में नित आते
तुम ज्ञान ह्रदय में जगाते
तुम ध्यान में नित आते
जिसे सुमरे सभी, बिसरे ना कभी
जिसे सुमरे सभी, बिसरे ना कभी
तुम ऐसे देव बड़े
तुम्हीं जगत पिता, तुम्हीं परम पिता
सब के तुम ही रखवारे
तुम हो सब ही के सहारे
जय-जय गणपति, जय-जय गणपति
♪
करें सदा तेरा वंदन इस दिन
माथे लगे तेरा चंदन निस-दिन
करें सदा तेरा वंदन इस दिन
माथे लगे तेरा चंदन निस-दिन
कष्ट मिटा के मेरा
तुम दूर कर दो अँधेरा
हर कष्ट मिटा के मेरा
तुम दूर कर दो अँधेरा
तुम्हें भक्तों का नमन, तन-मन अर्पण
तुम्हें भक्तों का नमन, तन-मन अर्पण
तुम्हरे चरणों में पड़े
तुम्हीं जगत पिता, तुम्हीं परम पिता
सब के तुम ही रखवारे
तुम हो सब ही के सहारे
जय-जय गणपति, जय-जय गणपति
जय-जय गणपति, जय-जय गणपति
जय-जय गणपति, जय-जय गणपति
जय-जय गणपति, जय-जय गणपति
जय-जय गणपति, जय-जय गणपति